logo

जिला कलक्टर ने जिला रोजगार कार्यालय का किया औचक निरीक्षण

जिला कलक्टर ने जिला रोजगार कार्यालय का किया औचक निरीक्षण
सवाई माधोपुर(चन्द्रशेखर शर्मा)। जिला कलक्टर डॉ. खुशाल यादव ने बुधवार को कलेक्ट्रेट परिसर स्थित जिला रोजगार कार्यालय सवाई माधोपुर का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
निरीक्षण के दौरान जिला कलक्टर ने कर्मचारियों की उपस्थिति पंजीका व आवक जावक रजिस्टर की जांच की। उन्होंने जिला रोजगार अधिकारी राजकुमार मीना और उपस्थित कर्मचारियों से उनके कार्यों के बारे में जानकारी ली और कहा कि अपने दायित्वों का निर्वहन समय पर करें। उन्होंने समस्त अधिकारियों, कर्मचारियों को आपसी समवन्य के साथ कार्य करने और कार्यालय को स्वच्छ रखने के निर्देश दिए।
उन्होंने रोजगार कार्यालय के माध्यम से विभिन्न विभागों एवं संस्थानों में कार्यरत इन्टर्न की उपस्थिति सत्यापन सुनिश्चित करने, फीडबैक फॉर्म के माध्यम से सभी इन्टर्न की शैक्षणिक योग्यता, रूचि व अन्य सुझाव प्राप्त करने के निर्देश जिला रोजगार अधिकारी को दिए।
उन्होंने इन्टर्न सहित जिले के बेरोजगार युवाओं की शैक्षणिक योग्यता व रूचि के आधार पर आरएसएलडीसी के सहयोग से करियर गाईडेन्स व कौशल विकास कार्यशाला का आयोजन करवाकर एमएस वर्ड, एम एस ऑफिस, पावर पॉइन्ट, विडियो एडिटिंग, सोशल मीडिया, डिजिटल लिट्रेसी, फाईसेन्स लिट्रेसी, कम्प्यूटर संबंधित अन्य जानकारी प्रदान करने के निर्देश जिला रोजगार अधिकारी को प्रदान किए। ताकि उन्हें रूचि अनुसार कार्य प्रदान कर उनकी प्रतिभा को निखारा जा सके। उन्होंने रोजगार शिविर लगाने हेतु क्षेत्र की संस्थानों तथा लोकल इम्पलोयर्स से उनकी कार्मिक आवश्यकता अनुसार कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने आरएसएलडीसी के सहयोग से प्रशिक्षण प्राप्त युवाओं से मिलकर उन्हें वी-मार्ट द्वारा निःशुल्क टेबलेट प्रदान करने की प्रशंसा भी की।
उन्होंने राजस्थान कौशल एवं आजीविका विकास निगम संस्थान के अध्यक्ष का पत्र लिखकर जिले में ट्रेनिंग सेन्टर शुरू करवाने के निर्देश दिए।

28
1526 views